तीर्थनगरी ऋषिकेश से राष्ट्रपति भवन तक शुरू हुई अमन एकता हरियाली यात्रा

ऋषिकेश। पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर परमार्थ निकेतन द्वारा मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ तीर्थनगरी से राष्ट्रपति भवन तक अमन एकता हरियाली यात्रा के माध्यम से वृक्षारोपण महा-अभियान का शुभारंभ किया गया।

तीर्थनगरी-ऋषिकेश

तीर्थनगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन पर यात्रा का शुभारंभ करते हुए रेलवे स्टेशन के पार्क में सैकड़ों फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया, वही वृक्षों की सुरक्षा को लेकर जरूरी उपाय भी किये गए।

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि ने कहा कि आज समूचा विश्व जल की समस्या से जूझ रहा है, पहले  अन्य कारणों से देशों के मध्य युद्ध होते थे लेकिन सम्भवनाओं को नकारा नही जा सकता कि अब जल की पूर्ति के लिये युद्ध को टाला नही जा सकता है।

हरिद्वार में दिव्यांग बच्चों और महिलाओं के लिए निशुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन

ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि वह वृक्षारोपण, वर्षा जल संवर्धन सहित पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर हमे आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आज दोनों धर्मों को एक साथ मिलकर देश के पर्यावरण को बचाने के लिये बाहर निकलने की आवश्यकता है जिससे देश मे अमन-चैन कायम करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके।

वही जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द के मौलाना ने कहा कि आज पृथ्वी के जल संरक्षण भण्डारों को बचाने के लिए सभी को एक साथ आना होगा, साथ ही देश को हरियाली प्रदान करने के लिए बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है, जिससे विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचाया जा सके।

बारिश के कारण बंद हुआ महोबा का झाँसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रशासन को नहीं कोई खबर

इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि व मौलाना ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त प्रथम चरण का अभियान अभी तीर्थनगरी ऋषिकेश से प्रारंभ होकर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन तक चलेगा जिसके बाद अभियान अनेक राज्यों तक चलाया जायेगा जिससे सभी आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर सैकड़ों ऋषि कुमारों व विभिन्न मदरसों से आये मुस्लिम शिक्षक व धर्मगुरु भी शामिल हुए।

 

 

LIVE TV