तालाब में डूबे एक ही परिवार के 4 बच्चे, स्थानीय लोग बने भगवान!

REPORT- RAJ SAINI

जौनपुर- जौनपुर में तालाब में नहा रहे चार बच्चे डूबने से बच गए। चारों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बच्चे पास के तालाब में घूमने के लिए गए थे जहां एक के बाद एक तालाब में डूबने लगे।

जिसके बाद वहां पर स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां होश में आने के बाद बच्चों ने सुनाई मौत की दास्तान।

जौनपुर के जिला अस्पताल में बेड पर पड़े इन मासूम बच्चों की दास्तां सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेगे। दरसल ये बच्चे मौत के मुंह से जंग लड़कर बाहर आये है।बता दे कि पंवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव के रहने वाले ये सभी बच्चे तालाब में नहा रहे थे कि अचानक गहरे पानी मे जाने के कारण एक के बाद एक चारों डूबने लगे। ।

चारों बच्चें सैफ अली, मो. कैफ, दानिश खान, रेहान, सभी एक ही परिवार के हैं। घर से किसी काम से निकले गांव के वशीम नामक युवक ने बच्चों को तालाब में डूबते देखा तो होश उड़ गए।

शोर मचाने के साथ ही वह बच्चों को बचाने तालाब में कूद पड़ा। इस दौरान गांव के आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। भारी जद्दोजहद के बाद किसी तरह सभी को बाहर निकाला लिया गया।

जानिए औषधीय गुणों से भरपूर ‘हर्बल टी’ की सूची और उनसे प्राप्‍त होने वाले लाभों के बारें में…

डॉक्टर ने बताया कि 4 बच्चे पवारा क्षेत्र से पानी मे डूबने से आए थे। सभी अब खतरे से बाहर हैं सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

LIVE TV