तापमान बढ़ने के साथ लू का कहर जारी, अगले तीन दिनों तक येलो अलर्ट

राजधानी में सोमवार का आसमान पर बादल छाने की वहज से दिल्ली वालों को चिलचिलाती धूप से आंशिक राहत मिली, लेकिन लू का कहर जारी रहा। हालांकि इस बीच दिल्ली के तापमान में थोड़ी और गिरावट दर्ज हुई। अगले तीन दिनों तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी रहेगा।
तापमान बढ़ने

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिक तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच आसमान में आंशिक बादय छाए रहने के बीच आंधी आने की संभावना बनी रही। मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को तामपान 40-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। इस बीच आसमान से आंशिक रूप से बादल छाने के दौरान गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है। हालांकि लू का प्रभाव भी लगातार बने रहने के आसार हैं, जिस कारण दिल्ली वालों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। वहीं शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दिल्ली में गर्मी को कोई अलर्ट नहीं रहेगा, लेकिन इस बीच दिल्ली का पारे में बढ़ोतरी दर्ज होने के आसार बने रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में लू का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने सबसे पहले लू को लेकर अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय के अनुसार जहां तक संभव हो सके, घर के अंदर ही रहें। बाहर कहीं छायादार जगह पर ही विश्राम करें।

हल्के और आरामदायक सूती कपड़े ही पहनें। लस्सी, नींबूपानी, जूस, ओआरएस इत्यादि का सेवन ज्यादा करें। घर को ठंडा रखने के लिए उपाय करें। बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाओं और रोगी को लेकर सतर्कता ज्यादा रखें। जरा सा संदेह होने पर तत्काल चिकित्सीय परामर्श लें। दोपहर 12 से शाम 3 बजे के बीच तेज धूप में बाहर निकलने से परहेज रखें। शराब, चाय, कॉफी इत्यादि का सेवन तत्काल बंद कर दें। बच्चों या पालतू जानवरों को कार में छोड़कर न जाएं। गहरे रंग के कपड़े न पहनें।

सरकारी स्कूलों में समर कैंप बंद

भीषण गर्मी के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में छठी से नवीं कक्षा के छात्रों के लिए चल रहे समर कैंप को बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने गर्मी से छात्रों को बचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है।

समर कैंप में स्पोर्ट्स और योगा कोचिंग कैंप भी शुरू किया गया था। समर कैंप 16 जून तक चलना था, लेकिन गर्मी के प्रभाव को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सर्कुलर जारी करके बंद कर दिया।

LIVE TV