ताजनगरी में 12 दिन में आए 170 नए मामले, कुल कोरोना संक्रमितो की संख्‍या 1397

 CoronaVirus संक्रमण ने जुलाई के महीने के साथ एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इस महीने में अब तक गुजरे 12 दिन 170 नए मामले मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। इसके अलावा ऐसे भी काफी संख्‍या में लोग हैं, जो कहीं रिपोर्ट ही नहीं हुए। वजह ये है कि तमाम लोग अब घर पर रहकर ही फैमिली डॉक्‍टर के परामर्श में उपचार करा रहे हैं। आठ से 10 दिन में बुखार सही हो रहा है। ज्‍यादा गंभीर हालत वाले लोग अस्‍पताल की शरण ले रहे हैं। इससे पहले रविवार रात तक नौ नए मामले सामने आने से अब कुल कोरोना संक्रमित 1397 हो चुके हैं, इससे पहले शनिवार को 14 मामले आए थे। वहीं राहत की बात ये है कि कोई मौत न होने से मृतक संख्‍या 92 पर ही टिकी है। वहीं रविवार को सात लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1137 हो चुकी है। वर्तमान में 168 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 29929 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, इनमें से शनिवार तक 29432 लोगों के सैंपल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 81.39 फीसद पर आ गई है। नए केसों के सामने आने से वर्तमान में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 88 हो गए हैंं, जो शनिवार तक 83 थे।

निमोनिया के तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि

कोरोना के रविवार को नौ नए केस आए हैं। वहीं, सात मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1397 पहुंच गई है। 21 साल की मलपुरा निवासी युवती की आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 38 साल के शाहगंज निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। निमोनिया की समस्या से होने पर भर्ती कराए गए 25 साल के ज्योति कुंज, सिकंदरा निवासी मरीज, 24 साल के शमसाबाद रोड निवासी मरीज और 54 साल के पानी की टंकी शाहगंज निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 45 साल के पथवारी बेलनगंज निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 32 साल के ईदगाह बस स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

168 मरीज हैं भर्ती

कोरोना के सात और मरीजों को ठीक होने पर रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 1137 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 168 मरीजों का इलाज चल रहा है।

12 दिन में 170 नए केस, छह की मौत

अनलॉक टू में कोरोना बेकाबू होने लगा है। 12 दिन में कोरोना के 170 केस आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के तेजी से बढने लगे हैं। अनलॉक टू में मास्क और शारीरिक दूरी को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इससे बाजारों से लेकर कॉलोनिया में मास्क बिना पहने लोग घूम रहे हैं। इससे रावतपाडा की सकरी गलियों के बाजार से लेकर कमला नगर, दयालबाग सहित पॉश कॉलोनी में कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। इसमें भी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सैंपल लेने से कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं। एक से 12 जुलाई तक कोरोना के 170 नए केस आ चुके हैं। 30 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों की सुख्या 1227 थी, यह अब बढकर 1397 पहुंच गई है। वहीं, जून तक कोरोना संक्रमित 86 मरीजों की मौत हुई थी, यह आंकडा 92 पहुंच गया है। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जिन बाजारों में केस मिल रहे हैं, उन्हें बंद करने की सिफारिश जिला प्रशासन से की गई है।

चार और 19 दिन के बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि

कोरोना मासूमों को भी चपेट में ले रहा है। जुलाई में चार दिन के मासूम और 19 दिन के बच्चे में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 30 फीसद मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक है। अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित मरीजों में खतरा अधिक है।

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।

07 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।

08 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1341, 91 की मौत, 1091 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।

10 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1374, 91 की मौत, 1115 लोग हुए ठीक।

11 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1388, 92 की मौत, 1130 लोग हुए ठीक।

12 जुलाई- नौ नए, कुल कोरोना संक्रमित 1397, 92 की मौत, 1137 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV