एक नई शुरुआत करने से पहले जान लें तलाक होने के 5 मुख्य कारण

जब कोई कपल शादी के बंधन में बंधता है तो वह सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाते हैं। वह चाहते हैं कि वह ताउम्र खुश रहें। लेकिन कई बार रिलेशन में कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जिनसे टकराव और झड़ाईयां होकर वैवाहिक संबंधों में दरार पड़ने लगती है। इसके मुख्य कारण आपस में विचारों का ना मिलना, एक-दूसरे के कल्सर के साथ एडजस्ट न हो पाना और पसंद नापसंद का झगड़ा अक्सर तलाक का कारण बनते हैं।

एक नई शुरुआत करने से पहले जान लें तलाक होने के 5 मुख्य कारण

तलाक ऐसी स्थिति है जब दो लोग हमेशा के लिए अलग होने का फैसला लेते हैं। हालांकि कई बार कम्यूनिकेशन गैप की वजह से भी शादी जैसा पवित्र रिश्ता टूटने की कगार पर आता है और तलाक की नौबत आ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन पर यदि आप समय रहते काबू पा लें तो तलाक की नौबत से बच सकते हैं।

नई शुरुआत करें

अक्सर देखा जाता है कि व्यक्ति का पास्ट उसका वर्तमान और भविष्य खराब करता है। अगर आपको अपने पार्टनर के पास्ट के बारे में पता है तो तभी उसके साथ आगे रिलेशन बढ़ाएं जब आप उसे स्वीकार करें। इसके अलावा अगर आपको इसके बारे में बाद में पता चला है तो कोशिश करें कि सबकुछ  भुलाकर एक नई शुरुआत करें। क्योंकि किसी के भी इतिहास को कोई नहीं बदल सकता है। अपने अतीत की सभी पुरानी गलतियों खामियों को भुलाते हुए जीवन की नई शुरूआत करें। भविष्य और नए सम्बन्धों की संभावना के प्रति सकारात्मक नजरिया अपनाएं। इससे आप और आपका पार्टनर दोनों खुश रहेंगे।

एक दूसरे को ब्लेम करना बंद करें

इस बारे में कोई फैसला देने से बचें कि किसकी गलती ने सम्बन्ध को खराब कर दिया। चाहे आपको लगता हो कि पूरी तरह से यह सामने वाले की गलती से ही हुआ है लेकिन अपनी इस राय को जाहिर न करें। सम्बन्ध का समापन किसी दोषारोपण के साथ नहीं होना चाहिए क्योंरकि इसमें दोनों की ही कुछ न कुछ भूमिका रही हो सकती है।

पैसा भी बनता है कारण

पति या पत्नी का दोनों में से किसी एक का अच्छे घर से ताल्लुकात होना बहुत जरूरी होता। अच्छे घर से हमारा मतलब फाइनेनशियली है। यानी एक का बहुत अमीर होना और दूसरे का गरीब होना भी कई बार तलाक का कारण बन जाता है। दरअसल, बात-बात पर झगड़े होने पर दोनों का एक-दूसरे की कमजोरी को गिनाने से भी तलाक हो जाता है। इसलिए अगर आपके बीच में ये चीज है तो आप पहले ही इसको लेकर सर्तक हो जाएं।

कम्युनिकेशन गैप को खत्म करें

किसी सम्बन्ध को समाप्ता करना पारस्प रिक निर्णय होना चाहिए और आपस में मिलबैठकर बात कर लेनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की गहतफहमी न रहे। हो सकता है कि दोनों के बीच संवाद का तार टूट चुका हो लेकिन फिर भी कुछ महत्व पूर्ण मसलों पर चर्चा करना फिर भी ज़रूरी है। यह विचार-विमर्श शांतिपूर्वक और निर्णायक रूप में करें।

LIVE TV