तमिलनाडु में होगा दूसरा वैश्विक निवेशक सम्मेलन

तमिलनाडुचेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि राज्य में दूसरे निवेशक सम्मेलन का आयोजन साल 2018 में किया जाएगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के तीसरे दक्षिणी क्षेत्रीय सम्मेलन में पलानीस्वामी ने अगले ग्लोबल इनवेस्टर मीट (जीआईएम) की घोषणा की। पहला जीआईएम 2015 में हुआ था।

उन्होंने कहा कि पहले जीआईएम के दौरान 2.43 लाख करोड़ रुपये निवेश के 98 एमओयू (समझौत ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से 61 परियोजनाओं पर काम चल रहा है और कुल 62,738 करोड़ का निवेश आ चुका है।

पलानीस्वामी ने कहा कि बुनियादी ढांचे की स्थापना, उद्योग लगाने के लिए मानदंडों को सरल बनाने और मानव संसाधन के विकास को प्राथमिकता देने के लिए राज्य सरकार जरूरी नीतिगत बदलाव कर रही है, जिससे अर्थव्यवस्था अगले स्तर पर पहुंच जाएगी।

LIVE TV