तमिलनाडु: वोट के बदले प्रत्याशी ने दिया अजीबो-गरीब ऑफर, लोगों की छूट गई हंसी
देश के कुल 5 राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं चुनाव में खड़े तमाम प्रत्याशी भी मतदाता को लुभाने में तरह-तरह के हथकंडे अजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोई जीतने के बाद मुफ्त शिक्षा का वादा कर रहा है तो कोई मफ्त में बिजली देने का दावा। इसी बीच एक प्रत्याशी ने तो दावा करने में हद ही पार कर दी। आपको बता दें कि तमिलनाडु के मदुरै दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के एक निर्दलीय प्रत्याशी थुलम सरवनन ने अपने इलाके के मतदाताओं से अजीबो-गरीब दावे किए।
अपने चुनावी क्षेत्र का जायजा लेने पहुचें तमिलनाडु के मदुरै दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के एक निर्दलीय प्रत्याशी थुलम सरवनन ने वहां मौजूद लोगों से अजीबो-गरीब दावा करते हुए कहा कि अगर लोग उनको जीताते हैं तो वह उन्हें हेलीकॉप्टर से चांद की सैर कराएंगे। इसी के साथ हर परिवार को तीन मंजिला मकान भी मुहैया कराएंगे। जनता से वोट की अपील करते हुए प्रत्याशी ने कहा कि, “मैं हर घर के लिए एक हेलीकॉप्टर व कार, तीन मंजिला इमरात और चांद की सैर करवाने का वादा करता हूं।” इसी के साथ तर्क देतदे हुए कहा कि शायद लोगों को यह सब असंभव लगता हो लेकिन कुछ अतिरिक्त प्रयास करने से यह हकीकत में बगला जा सकता है।