तनाव के बीच जंग जैसी तैयारी में जुटा चीन, देशभर से बुलाई सेना और…

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जरी तनाव लगातार गंभीर हो रहा है। इस बीच गलवान घाटी में हिंसा और पैंगॉन्ग झील पर झड़प की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। वहीं इन सब के बीच चीन आरोप लगा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से उनकी सेना पर गोलीबारी की गयी।

तमाम आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच चीन की आर्मी ने भारी सेना और हथियारों का जमावड़ा तेज कर दिया है। इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों की सेना सीमा पर बुलाई जा रही है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में विश्लेषकों के हवाले से दावा किया गया है कि चीनी पीएलए ने सुरक्षाबल और भारी हथियारों की तैनाती को बढ़ा दिया है। इसी के साथ युद्धाभ्यास भी किया जा रहा है। इन सब के बीच एयर डिफेंस, सशस्त्र वाहन, स्पेशल फोर्स, इन्फैन्ट्री और पैराट्रूपर भी अलग अलग हिस्सों से बुलकर इन क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं।

LIVE TV