ड्रैगन को अमेरिका ने दी एक और चोट, 8 चीनी सोफ्टवेयर से लेनदेन पर लगाई रोक

अमेरिका और चीन के बीच तनाव लगातार जारी है। वहीं ड्रैगन को करारा जवाब देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि ट्रंप ने चीन की आठ सॉफ्टवेयर ऐप से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप के ऐसा करने से चीन को बहुत बड़ा झटका लगा सकता है। इन ऐप्स की बात करें तो इसमें वीचैट पे (Wechat pay) और जैक मा के एंट ग्रुप का अलीपे (Alipay) भी शामिल है।

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के पीछे का कारण यही है कि ये सभी ऐप चीन से जुड़ी हुई कंपनियों की हैं। साथ ही ट्रंप ने दावा किया है कि इन ऐप के माध्यम से अपभोक्ताओं का डाटा चीनी सरकार के पास पहुंचाया जाता है। ट्रंप का यह आदेश 45 दिनों के बाद प्रभावी होगा। इसी बीच अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने इस फैसले से पहले बाइडेन प्रशासन से किसी तरह की चर्चा नहीं की। चीन को एक के बाद एक झटका मिलता जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भारत ने भी करीब 225 चीनी ऐप्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद अमेरिका ने भी इस बड़े फैसले से कहीं न कहीं चीन को चोट दी है।

LIVE TV