बस्ती: अधिकारियों की लापरवाही से सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट हो रहा फ्लॉप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पशुपालन अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ फ्लॉप होता नजर आ रहा है। बता दें की बस्ती जिले के रामनातौफिर गौशाला में 3 दिन में चार गायों की मौत हो गई है, डॉक्टर ने बताया गायों की मौत गंदा पानी पीने से हुई है।

बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक रमनातौफ़ीर गांव में वृहद गौशाला संरक्षण केंद्र 2019 में 1 करोड़ 20 लाख  में तैयार किया गया ,इस गौशाला में गायों के रखरखाव के लिए सारी सुविधाएं तैयार की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना था, की इस गौशाला का निर्माण हो जाने से क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को पकड़कर इस गौशाला में रखा जाएगा और उनको समय से चारा मिलेगा समय-समय पर उनकी देख-रेख सही ढंग से होगी, जिससे वह सुरक्षित रहेंगे। लेकिन बस्ती जिले के अधिकारियों और गौशाला में रहने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आए दिन गौशाला में रहने वाले जानवर गंदा पानी पीने से बीमार होते हैं। समय से इलाज ना होने के कारण उनकी मौत हो रही है, वर्तमान में इस गौशाला में अधिकतर जानवर बीमार पड़े हुए है।

ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाया कि बार-बार अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी गौशाला की देख-रेख करने वाले कर्मचारी पर कोई कार्यवाही प्रशासन नहीं करता है। आए दिन इस गौशाला में रहने वाले पशु भूखे रहते हैं और गंदा पानी पीते हैं, जिसके कारण वह बीमार हो जाते हैं, उनकी मौत हो जाती है, और यह मौत देखा नहीं जाता।

वहीं मौके पर हरैया एसडीएम सुखबर सिंह ने बताया कि तत्काल सूचना मिलने के बाद गौशाला का निरीक्षण किया गया ,और जांच की गई, जांच में पाया गया ,कि गंदा पानी पीने से गायों की मौत हुई है । गंदा पानी गौशाला से निकाला जा रहा है और गौशाला में रखा गोबर यहां से हटाया जाएगा जिसके कारण पशुओं में बीमारी फैल रही है, गौशाला को पूरी तरह साफ सफाई कर सुरक्षित बनाया जाएगा ,अलग से गायों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी यहां की जाएगी।

LIVE TV