नई दिल्ली। भारत और उसके पड़ोसी देश चीन के बीच पिछले लगभग एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे डोकलाम विवाद पर एक चौंकाने वाला बयान आया है। दरअसल इस मुद्दे को लेकर अमेरिका के एक शीर्ष रक्षा विशेषज्ञ ने चीन के रवैये को बदमिजाजी वाला करार दिया है। उनका कहना है कि चीन एक किशोर की तरह लगातार जिद कर रहा है।
इसके विपरीत उन्होंने इस मुद्दे पर भारत के रवैये की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा है कि चीन की अपेक्षा भारत का बर्ताव एक परिपक्व शक्ति संपन्न देश की तरह रहा है। प्रतिष्ठित नेवल वॉर कॉलेज में रणनीति प्रोफेसर जेम्स आर होम्स ने डोकलाम मसले पर भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि अब तक भारत ने जो भी किया है वह सही है। न ही भारत ने इस विवाद में चीन की तरह बढ़चढ़ कर बयानबाजी की है और न तो वह पीठ दिखाकर भागा है।
सीएम योगी के मंत्री ने माना, हर साल मरते हैं बच्चे, सिर्फ हम ज़िम्मेदार नहीं
प्रोफेसर जेम्स ने यह भी कहा है कि भारत एक परिपक्व शक्ति की तरह बर्ताव कर रहा है जिससे चीन उस किशोर की तरह दिख रहा है, जो बदमिजाजी कर रहा है। उन्होंने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चीन शायद अपने पड़ोसी देश के साथ सीमा विवाद को हमेशा के लिए जिंदा रखना चाहता है।
अमित शाह ने CM नीतीश कुमार को दिया NDA में शामिल होने का न्योता
होम्स ने चीन आक्रामक नौवहन रणनीति पर भी तंज कसते हुए कहा है कि अगर वह इसे अपनाना चाहता है तो उसे इससे पहले अपनी थल सीमाओं को सुरक्षित कर लेना चाहिए। जिससे अगर उसे अपने पड़ोसियों की ओर से जमीनी युद्ध का सामना करना हो तो उसे इसकी चिंता न करनी पड़े।