डॉक्टर नहीं जन्म की तारीख से जानिए आप पर पड़ सकता है किस बीमारी का साया

जन्म की तारीखइंसान के जन्म का समय, तारीख और दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार किसी के जन्म की तारीख से उसके स्वास्थ्य के बारे में बताया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

1, 10, 19, 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का  स्वास्थ्य उत्तम ही रहता है. इनको हड्डियों, हृदय और आंखों की परेशानी हो सकती है. सूर्य की उपासना करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रह सकता है.

2, 11, 20 29 को जन्म लेने वालों में सांस, सर्दी-जुकाम और हार्मोन की समस्या हो सकती है. भावनात्मक समस्या भी होती है. शिव जी की उपासना से स्वास्थ्य उत्तम रहता है.

3, 12, 21, 30 को जन्म लेने वालों पेट की समस्या, मोटापा और मधुमेह से सतर्क रहना चाहिए. उत्तम स्वास्थय के लिए खान-पान को सात्विक रखे. साथ ही शिव जी की उपासना करते रहे.

4, 13, 22, 31 को जन्म लेने वालों में सांस की, त्वचा की और अवसाद की समस्या हो सकती है. कभी-कभी विचित्र बीमारियां भी हो जाती है. राहु की उपासना से और नियमित जीवनचर्या से लाभ होता है.

5, 14, 23 को जन्म लेने वालों में त्वचा, स्नायु तंत्र और एलर्जी की समस्या से बचाना चाहिए. कान, नाक और गले की समस्या भी हो जाती है. प्राणायाम करे और चले. भगवन गणेश की उपासना करे.

यह भी पढ़ें : रात भर सोने के बाद भी नहीं हो रहा ‘खास’ तो राशि के अनुसार लें नींद

6, 15,  24 को जन्म लेने वालों में मधुमेह, आंखों और हार्मोन्स की समस्या हो सकती है. वजन की समस्या भी हो सकती है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपवास रखे. चांदी धारण करें.

7, 16, 25 को जन्म लेने वालों में मूत्र विकार और रक्त की समस्या परेशान कर सकती है. हड्डियों और त्वचा की समस्या हो जाती है. अच्छी सेहत के लिए शिव जी की उपासना करे.

8, 17, 26 को जन्म लेने वालों में  न्यूरो, मूत्र और आंखों की समस्या से बचना चाहिए. त्वचा की समस्या और चोट-चपेट का ध्यान रखना चाहिए. हनुमान जी की पूजा करे. एक लोहे का छल्ला जरुर धारण करे.

9, 18, 27 को जन्म लेने वालों में रक्त की समस्या, दुर्घटना और शल्यचिकित्सा से बचना चाहिए. उच्च रक्त्चाप से भी बचना चाहिए. अच्छी सेहत के लिए हनुमान जी की उपासना करें.

LIVE TV