डीयू की वेबसाइट में कमाल, अब स्टूडेंट्स का नहीं होगा बुरा हाल  

डीयू की वेबसाइटनई दिल्ली. नए साल में सब कुछ नया होगा तो दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) पीछे क्यूँ रहे. इसने भी खुद को बदलने का फैसला कर लिया है. जी हाँ, डीयू की वेबसाइट अब नए कलेवर में दिखेगी. यूनिवर्सिटी अब एकेडमिक सेशन 2017-18 की एडमिशन प्रक्रिया के लिए तैयार है. जनवरी के पहले सप्ताह से वेबसाइट du.ac.in नए फॉर्मेट में दिखेगी. यूनिवर्सिटी के सभी सेंटर एक ही जगह पर दिखाई देंगे.

डीयू की वेबसाइट में नया कॉलम

डीयू की वेबसाइट का एक कॉलम स्टूडेंट्स से फीडबैक के लिए होगा, जिसमें छात्र पिछले और वर्तमान एडमिशन पर अपने सुझाव दे सकेंगे. विश्वविद्यालय की चाहत ज़्यादा से ज़्यादा कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराने की है.

पिछले साल डीयू ने सभी एडमिशन ऑनलाइन सिस्टम से किये थे. उस दौरान इसमें कुछ खामियां भी नज़र आईं थीं, इसीलिए फीडबैक पर एडमिशन कमेटी काम कर रही है.

ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को मज़बूत करने का प्रयास किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी की हर फैकल्टी की जानकारी इस वेबसाइट में होगी. साइट को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने पर ज़ोर होगा. इस सेशन से एडमिशन प्रोसेस में कई बदलाव भी हो सकते हैं.

कॉमर्स में एडमिशन के लिए कमेटी ने तैयारी पूरी कर ली है. एडमिशन कमेटी के कन्वेनर मनोज खन्ना के अनुसार,’पूरे देश से छात्र एडमिशन के लिए यहां अप्लाई करते हैं. देश के बाहर से भी स्टूडेंट्स यहां आते हैं. इसलिए विश्वविद्यालय सेशन की बजाय नए साल में जनवरी की शुरुआत से वेबसाइट का नया फार्मेट लांच करना चाहता है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने, एडमिशन फॉर्म भरने और फीस जमा करने के वीडियो भी वेबसाइट पर होंगे. ताकि छात्रों में किसी भी तरह का कन्फ़यूज़न न रहे.’

पेमेंट से लेकर फॉर्म भरने की लास्ट डेट के दिन बड़ी तादाद में होने वाले रजिस्ट्रेशन की वजह से होने वाली ऑनलाइन परेशानियों को दूर किया जायेगा. फॉरेन स्टूडेंट इस बार ऑनलाइन फीस दे सकेंगे. पिछली बार उन्हें ऑफलाइन फीस जमा करनी पड़ी थी.

LIVE TV