डीएसएसएसबी भर्ती: ग्रेड-द्वितिय, फार्मासिस्ट, लीगल असिस्‍टेंट और अन्य पदों पर करें आवेदन

डीएसएसएसबी भर्तीनई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने सरकार के विभिन्न विभाग दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र  के अर्न्‍तगत 835 ग्रेड-द्वितिय, फार्मासिस्ट, लीगल असिस्‍टेंट,असिस्‍टेंट सुपरिडेंटेंड और मैट्रॉन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप डीएसएसएसबी भर्ती के साथ कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मौका है। इस डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2017 है। डीएसएसएसबी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद ग्रेड-द्वितिय, फार्मासिस्ट, लीगल असिस्‍टेंट,असिस्‍टेंट सुपरिडेंटेंड और मैट्रॉन।

योग्‍यता 10वीं/ 12वीं/ स्नातक की डिग्री।

स्थान दिल्ली। डीएसएसएसबी भर्ती,डीएसएसएसबी

अंतिम तिथि 21 नवंबर 2017

आयु सीमा 18 से 32 वर्ष।

नोटिफिकेशन संख्या 03/17

आधिकारिक वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in

कुल पद 835 पद

टीएसपीएससी में 5415 सेकेंड्ररी ग्रेड टीचर पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

पद का नाम

1- ग्रेड-द्वितिय (डीएएसएस) – 221 पद

2- फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक) – 40 पद

3- लीगल असिस्‍टेंट – 13 पद

4- असिस्‍टेंट सुपरिडेंटेंड – 96 पद

5- मैट्रॉन (केवल महिला के लिए) – 64 पद

6- वार्डर (केवल पुरुष) – 401 पद

डीएसएसएसबी भर्ती 2017 के लिए योग्‍यता मानदंड

ग्रेड-द्वितिय  के लिए – कला / वाणिज्य / विज्ञान या कृषि में डिग्री।

वेतन 9300-34800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4600

फार्मासिस्ट के लिए – 10 + 2 के साथ साइंस विषय और डिप्लोमा होम्योपैथी में दो वर्ष से कम नहीं हों।

पे स्केल 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800

लीगल असिस्‍टेंट के लिए कानून में स्नातक के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।

वेतन 9300-34800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4200

असिस्‍टेंट सुपरिडेंटेंड के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।

वेतन 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800

मैट्रॉन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 या सीनियर सेकेंड्ररी पास।

वेतन 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800

वार्डर के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 या सीनियर सेकेंड्ररी पास।

वेतन 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 1900

आवेदन शुल्क एसबीआई ई-पे से 100 रुपये। महिलाओं और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग और एक्‍स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया चयन दो स्तरीय परीक्षाओं पर आधारित किया जाएगा, केवल लघु प्रविष्टि के लिए उपयोग की जाने वाली श्रेणी I परीक्षा चयन द्वितीय श्रेणी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

UPPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए पाठ्यक्रम 1. सामान्य जागरूकता 2. सामान्य इंटेलिजेंस और रीज़निंग की क्षमता 3. अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता 4. हिंदी भाषा और समझ की परीक्षा। 5. अंग्रेजी भाषा और समझ की परीक्षा। (प्रत्येक 40 अंक)

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 01 नवंबर 2017 से 21 नवंबर 2017 तक वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती 2017 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 01 नवंबर 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21 नवंबर 2017

LIVE TV