डिजिटल शिखर सम्मेलन आज, पीएम मोदी और शेख हसीना करेंगे बातचीत

भारत और बांग्लादेश के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन का आयोजन आज किया जाएगा। इस डिजिटल शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों ही देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों के 9 समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि इस दौरान 55 सालों बाद भारत और बांग्लादेश के बीच सीमापार रेलगाड़ी चलाने की सहमति बन सकती है। इसी के साथ कई अन्य समझौतों पर इस बीच मुहर लग सकती है। वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान असम और पश्चिम बंगाल का बांग्लादेश से बेहतर संपर्क के लिए चिलहाटी-हल्दीबाड़ी रेलवे मार्ग के उद्घाटन पर भी चर्चा होगी।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश ने 2019 अक्टूबर में बांग्लादेश की पीएम के भारत की आधिकारिक यात्रा के साथ उच्चतम स्तर पर नियमित आदान-प्रदान को जारी रखा। इसी के साथ पीएम मोदी ने 2020 मार्च में मुजीब बोरशो के ऐतिहासिक अवसर पर वीडियो संदेश भी दिया।

LIVE TV