डब्ल्यूटीए रैंकिंग : केर्बर शीर्ष पर बरकरार

डब्ल्यूटीए रैंकिंगमेड्रिड। जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंजेलिक केर्बर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखने में सफल रही हैं। केर्बर को रविवार को वर्ष के आखिरी मेजर टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स के फाइनल में स्लोवाकिया की डोमीनिका सिबुल्कोवा के हाथों हार झेलनी पड़ी, हालांकि इसका उनकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा।

केर्बर के इस समय 9,080 अंक हैं। अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 7,050 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं।

सिबुल्कोवा को जरूर करियर के पहले मेजर खिताब का फायदा मिला। वह तीन स्थान ऊपर पांचवें पायदान पर पहुंच गईं।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग –

  1. एंजेलिक केर्बर (जर्मनी) – 9,080 अंक
  2. सेरेना विलियम्स (अमेरिका) – 7050
  3. एग्निएज्का रादवांस्का (पोलैंड) – 5,600
  4. सिमोना हालेप (रोमानिया) – 5,228
  5. डोमीनिका सिबुल्कोवा (स्लोवाकिया) – 4,875
  6. कैरोलीना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य) – 4,600
  7. गारबाइन मुगुरुजा (स्पेन) – 4,236
  8. मैडिसन कीज (अमेरिका) – 4,137
  9. स्वेतलाना कुजनेत्सोवा (रूस) – 4,115
  10. योहान्ना कोंटा (ब्रिटेन) – 3,455
LIVE TV