ट्विटर पर अरुण गोविल ने कहा-नहीं मिला कोई सम्मान, यूजर्स ने की अवॉर्ड मिलने की मांग…

देश में हुए लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही हैं. जब लोगों ने रामायण का एक बार फिर प्रसारण करने की मांग की तो किसी ने नहीं सोचा था कि आज इस शो की इतनी मांग बढ़ जाएगी और सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार उनके किरदारों के प्रति देखने को मिला. हर दिन किसी न किसी नए मुद्दे को लेकर रामायण ट्रेंडिंग पर चलता रहता है. अब ट्विटर पर लोगों ने एक नई मांग की है.

रामायण

ट्विटर पर सुबह से सोशल मीडिया यूजर्स रामानंद सागर की रामायण के लिए अवॉर्ड की मांग करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर #AwardForRamayan भी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस टीवी शो को काफी पहले ही अवॉर्ड मिल जाना चाहिए था और अगर अब तक नहीं मिला, तो अब मिलना चाहिए। याद दिला दें कि ये मांग अरुण गोविल के एक बयान सामने आने के बाद से शुरू हुई है।

 

 

दरअसल हाल ही में अरुण गोविल ने ट्विटर पर कुछ सवालों के जवाब दिए थे। ऐसे ही सवालों में एक सवाल था, ‘आपका योगदान अभिनय जगत में कमाल है, खासकर रामायण में, लेकिन आपको रामायण के लिए भी किसी पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया…?’।

 

 

इस सवाल के जवाब में अरुण गोविल ने कहा था, ‘चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।’

 

 

अरुण गोविल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और सोशल मीडिया यूजर्स इसके बाद से रामायण और उसके कलाकारों के लिए अवॉर्ड की मांग करने लगे। ट्विटर पर कई पोस्ट इसको लेकर सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां यूजर्स रामानंद सागर को सम्मानित करने की बात कर रहे हैं तो वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इसके हर एक अहम किरदार को अवॉर्ड देने की बात कर रहे हैं, जिसमें खास तौर से असलम खान का नाम भी शामिल है।

 

 

याद दिला दें कि लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर कई कार्यक्रमों का दोबारा प्रसारण किया गया। इन कार्यक्रमों में रामायण के अलावा महाभारत, चाणक्य, शक्तिमान, सर्कस आदि कई टीवी शोज शामिल रहे। बड़ी बात है कि इन सभी टीवी शोज के बीच एक बार फिर रामायण को पहले की ही तरह दर्शकों का प्यार हासिल हुआ और टीआरपी में भी रामायण का जलवा देखने को मिला।

https://twitter.com/motivat71/status/1254619560021385216

 

LIVE TV