ट्विटर को मिला नया सीईओ,एलोन मस्क ने किया एलान, लिंडा याकरिनो जल्द संभालेंगी कार्यभार

सोशल मीडिया जयंत ट्विटर और उनके मालिक एलोन मस्क आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते है। ट्विटर के मेजोरिटी शेयर खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर पर अधिकार जमा लिया है। आए दिन वे नए नियम,नए क़ानून, नए बदलाव करते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने अपने नए ऐलान से सबको हैरान कर दिया है। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया था कर कार्यभार खुद संभाल रहे थे। मगर अब खबर आ रही है की उन्होंने नए सीईओ को हायर किया है। लिंडा याकरिनो बतौर सीईओ जड़ ही ट्विटर ऑफिस में नज़र आने वाली हैं। लिंडा को अपने कंट्रोवर्शियल बयानों के लिए जाना जाता है। फिलहाल एनबीसी यूनिवर्सल में विज्ञापन विभाग की प्रमुख हैं।

मस्क ने ट्विटर में उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया की मैं ट्विटर की नई सीईओ के तौर पर लिंडा याकरिनो का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि याकरिनो मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। टेस्ला प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी। एलन मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं।

LIVE TV