ट्विटर के भारतीय नक़्शे से गायब कश्मीर-लद्दाख, हो सकती है सख्त कार्रवाई

केंद्र सरकार और माइक्रो ब्‍लॉगिग साइट ट्विटर के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया, जिसे लेकर सरकार उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई कर सकती है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ट्विटर ने जो नक्‍शा दिखाया है उसमें जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है। यह नक्‍शा ट्विटर के “Tweep Life” सेक्‍शन के अंतर्गत सामने आया है, इसमें जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को भारत के बाहर दिखाया गया है। विकृत नक्‍शे की ओर एक ट्विटर यूजर ने ध्‍यान दिलाया और इस मामले में लोगों की तल्‍ख रिएक्‍शन सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में सरकार बेहद सख्‍त कार्रवाई कर सकती है। केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे टकराव के अंतर्गत यह ताजा कड़ी है। नए आईटी नियमों को लेकर इससे पहले भी सरकार और ट्विटर के बीच तीखी तकरार हो चुकी है।

LIVE TV