ट्रैफिक पूलिस वाले का विडियो वायरल,लोगों का जीता दिल
करिश्मा सिंह
इंनसान तभी इंसान कहलाता है, जब वह अपनी मानवनता दिखाता है ,मानवता साबित करते हुए यात्रियों ने ट्रैफिक में सड़क पर झाड़ू लगाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी के दिल को छू लेने वाले पल को कैद किया | इंटरनेट पर वायरल हुआ भारत के लोगों का दिल फिर से इस दुनिया में इंसानियत साबित करने वाला वीडियो!
दरअसल छत्तीसगढ़ के एक आइएस ऑफिसर ने इंटरनेट पर एक विडियो शेयर की जिस्में एक ट्रैफिक पुलिस लाल ट्रैफिक सिग्नल में धूल, गंदगी,कंकड़ और पत्थर पर झाड़ू लगाते हुए नजर आए | सड़कों को सुरक्षित रखने में यातायात अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। वे सामान्य सड़क और यातायात कार्यों से निपटकर सेवा करते हैं। लेकिन कुछ लोग अपने काम के साथ मानवता के दिशा में भी योगदान देते हैं |
वीडियो को 9.6 लाख से ज्यादा व्यूज और 54,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाने के लिए लोगों ने पुलिसकर्मी का शुक्रिया अदा किया है | एक यूजर ने लिखा, ‘मानवता एक कर्तव्य से बढ़कर है, फिर से साबित हुई। वहीं दूसरे ने कहा, ‘मेरा सलाम और सम्मान।