ट्रांसन होल्डिंग्स ने इंफिनिक्स नोट 4 लांच किया

ट्रांसननई दिल्ली| चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ट्रांसनन होल्डिंग्स ने मंगलवार को भारतीय बाजार में इंफिनिक्स नोट 4 और हॉट 4 प्रो स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये तथा 7,499 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, जिसके साथ खरीदने के 100 दिन के अंदर एक बार के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मुफ्त ऑफर है।

इंफिनिक्स नोट 4 फ्लिपकार्ट पर 3 अगस्त की दोपहर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और हॉट प्रो की बिक्री उसी दिन आधी रात से शुरू होगी।

इंफिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिश कपूर ने बताया, “भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यहां विकास की गुंजाइश भी बढ़िया है। हमारा लक्ष्य 2018 तक 8-10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।”

यह भी पढ़ें: SC का फैसला, 2011 दारोगा भर्ती की तत्काल पूरी हो न्युक्ति

इंफिनिक्स नोट 4 में 5.7 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 2.5 डी कव्र्ड ग्लास, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 3 जीबी रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।

इसकी बैटरी क्षमता 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ एक्सचार्ज तकनीक दिया है। इसका पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल का और अगला कैमरा 8 मेगापिक्सल है जो कस्माइजेबल एलइडी फ्लैश से लैश है।

इंफिनिक्स रेंज के सभी फोन 4जी एलटीई बैंड और वीओएलटीई को सपोर्ट करते हैं।

LIVE TV