
मास्को| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस अपने विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीत हुई बातचीत की प्रतिलिपि अमेरिकी कांग्रेस को देने के लिए तैयार है। एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने कहा यदि अमेरिकी प्रशासन इसे उचित मानता है, तो एक प्रतिलिपि दी जा सकती है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन बीते सप्ताह एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे को निकाले जाने पर और इस सप्ताह के शुरुआत में राष्ट्रपति द्वारा रूसी अधिकारियों से ‘अत्यधिक गोपनीय खुफिया जानकारी’ साझा करने को लेकर निशाने पर रहे हैं।
ट्रंप ने लावरोव व रूसी राजदूत सर्गेई किसलियक से 10 मई को व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ी ‘अत्यधिक गोपनीय सूचना’ का उनके साथ खुलासा कर दिया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को इन आरोपों को लेकर जवाबी हमला बोला और कहा कि उन्हें सुरक्षा के मुद्दे पर सूचना साझा करने का अधिकार है।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुरक्षा के गोपनीय होने की न पुष्टि की न इससे इनकार किया।