ट्रंप ने कहा मुझे मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, जापान की संसद में हुआ हंगामा

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के इस दावे पर सोमवार को खामोश रहे कि आबे ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। हालांकि उन्होंने उनकी तारीफ की। ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया था कि आबे ने उन्हें शांति सम्मान के लिए नामित किया है और उन्हें उसकी प्रति भेजी है।

इस पर जापान में सवाल उठे और आबे की आलोचना की गई। जापानी संसद में इसपर सवाल उठने पर आबे ने उत्तर कोरिया के मुद्दे के संचालन के लिए ट्रंप की तारीफ की लेकिन कहा, ‘सिफारिश करने वाले और मनोनीत किए गए व्यक्ति का नाम 50 साल तक उजागर नहीं करने की नोबेल समिति की नीति के चलते मैं इस पर टिप्पणी करने से इनकार करता हूं।’

विपक्षी ‘डेमोक्रेटिक पार्टी फॉर द पीपुल’ के सांसद युइचिरो तमाकी के एक पूरक सवाल के जवाब में आबे ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने उन्हें नामित नहीं किया।’ तमाकी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्हें चिंता है कि इस तरह नामित करने से उत्तर कोरिया और शेष अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गलत संदेश जाएगा।’

लड़के ने बाप से कराई प्रेमिका की शादी, कानून को बेवकूफ बनाने के लिए बनाया प्लान

एक अन्य विपक्षी सांसद जुन्या ओगावा ने कहा कि ट्रंप की अनेक नीतियां और कार्रवाइयां शांति पुरस्कार की भावना के खिलाफ हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति को नामित किए जाने के फैसले पर उस वक्त मीडिया में काफी हलचल हुई थी।

LIVE TV