ट्रंप करना चाहते है इमरान से मुलाकात, भारत को होगा ये नुकसान

इस्लामाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इच्छा जताई है. साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में पाकिस्तानी प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पाकिस्तान के हालिया दौरे में ट्रंप की इमरान खान से मुलाकात की इच्छा पर चर्चा की है. इस मुलाकात का समय और स्थान फिलहाल तय नहीं हुआ है.

एक विदेशी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, “इस बैठक की अभी कोई तारीख तय नहीं है. इस तरह की उच्चस्तरीय मुलाकात से पहले काफी तैयारी और होमवर्क की जरूरत होती है.” एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीनेटर ग्राहम ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की जो दोनों देशों के दृष्टिकोण को समझने और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने में उपयोगी रही.

इस मुलाकात में अफगानिस्तान की स्थिति सहित कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई है. दिसंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान को पत्र लिखकर अफगानिस्तान में संघर्ष के समाधान में पाकिस्तान से समर्थन की अपील की थी. वहीं, पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इसके लिए अनेक देशों ने पाकिस्तान की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है.

भाजपा के लिए खुशखबरी, कांग्रेस से तंग आकर कुमारस्वामी ने दिया बड़ा बयान

इस कड़ी में पाकिस्तान को बेलआउट की संजीवनी यूएई से मिली है. यूएई ने पाकिस्तान को कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि तीन बिलियन डॉलर (4,20,94,50,00,000.00 पाकिस्तानी रुपए) का बेलआउट पैकेज दिया है. यूएई ने इसकी घोषणा पिछले साल तीन दिसंबर को ही की थी.

LIVE TV