दीदी 3.5 अरब डॉलर पूंजी जुटाने की प्रक्रिया में

टैक्सी कंपनी दीदीबीजिंग: चीन की एप आधारित टैक्सी कंपनी दीदी ने गुरुवार को कहा कि वह 3.5 अरब डॉलर से अधिक पूंजी जुटाना चाहती है। दीदी ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबेर द्वारा पूंजी जुटाने की घोषणा के बाद यह फैसला लिया है।

टैक्सी कंपनी दीदी का बड़ा कदम

टैक्सी कंपनी के अध्यक्ष जीन लिउ ने कैलिफोर्निया में कहा कि उसकी पूंजी जुटानी की प्रक्रिया चल रही है। वह टेंसेंट और अलीबाबा की तरह ही रणनीतिक निवेशकों पर विचार कर रही है।

उबेर ने इस सप्ताह घोषणा की कि वह सऊदी अरब सरकार की निवेश शाखा से 3.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है। इससे कंपनी का कुल मूल्य 60 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।

LIVE TV