ये खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाला पहला एशियाई विकेटकीपर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शतक लगाकर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए।
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया में 2007 में टेस्ट शतक लगाया था लेकिन उस मैच में वह विकेटकीपर नहीं थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वाधिक स्कोर फारुख इंजीनियर (89 रन) के नाम था।
ऋषभ पंत ने लैबुशान द्वारा किए पारी के 150वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका जमाकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। वह ऑस्ट्रेलिया में शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 137 गेंदों में 8 चौके की मदद से सैकड़ा पूरा किया।
खुद को श्री राम का वंशज बताने वाले इस शख्स का खुला राज, खुद पढ़ें क्या है हकीकत
इससे पहले उन्होंने लियोन द्वारा किए पारी के 132वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 82 गेंदों में चार चौकों की मदद से पचासा पूरा किया।
टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को हनुमा विहारी के रूप में पहला झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया को फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने यह अहम सफलता दिलाई। 42 रन के निजी स्कोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हनुमा विहार मार्नस लैबुशेन के हाथों धरे गए।
इसके बाद पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 400 रन के पार लगाया। पुजारा दोहरे शतक के बेहद करीब पहुंच चुके थे, लेकिन नाथन लियोन की एक गेंद ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।