टेस्ट रैंकिंग : कप्तान कोहली ने हासिल किए ‘विराट’ अंक

टेस्ट रैंकिंगदुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 अंक हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को टेस्ट रैंकिंग की घोषणा की।

कोहली से पहले टेस्ट रैंकिंग में 900 अंक की उपलब्धि भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हासिल की थी।

गावस्कर ने इस उपलब्धि को अपने 50वें टेस्ट मैच में हासिल किया था, जब उन्होंने 1979 में द ओवल मैदान पर भारत के लिए पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 221 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के दम पर उनके टेस्ट अंक 887 से 916 हो गए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ था।

U19 विश्व कप : जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सेंचुरियन में अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक लगाया था। उन्होंने अपने 65वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की और 880 अंकों से 900 अंक पूरे किए।

भारत के अन्य बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो 900 अंकों के करीब तो पहुंचे, लेकिन इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए। तेंदुलकर ने सबसे अधिक 898 अंक हासिल किए, वहीं द्रविड़ 2005 में 892 अंक तक पहुंचे।

कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 900 अंक हासिल करने वाले 31वें बल्लेबाज हैं। इस सूची में डोन ब्रैडमान शीर्ष पर हैं। उनके 961 अंक हैं। स्टीव स्मिथ (947)दूसरे, लेन हटन (945) तीसरे और रिकी पोंटिंग तथा जैक होब्स (942) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

LIVE TV