रियो ओलम्पिक में फिर से जलवे दिखाएंगे टेनिस स्टार राफेल नडाल

टेनिस स्टार राफेल नडालमानाकोर। स्पेन के शीर्ष पुरुष टेनिस स्टार राफेल नडाल ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह पांच अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलम्पिक खेलों से पहले चोट से उबर आएंगे और पूरी तैयारी के साथ रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेंगे। ख़बरों के मुताबिक, 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता टेनिस स्टार राफेल नडाल इस वर्ष चोट से जूझ रहे हैं और विंबलडन, क्वींस क्लब और फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस लेकर उन्होंने अपने प्रशंसकों को मायूस किया है। नडाल ने नौ बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है।

माललोरका के बालेआरिक द्वीप के छोटे से गांव मानकोर जो उनका गृहनगर भी है में ‘स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस वाया राफेल नडाल’ कार्यक्रम के दौरान नडाल ने कहा, “मुझे हर दिन सुधार और रियो की अच्छी तैयारी की उम्मीद है। जैसा की मैं हमेशा कहता हूं जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है।”

नडाल से जब उनकी कलाई की चोट के बारे में पूछा गया तो वह काफी सकारात्मक दिखे।

उन्होंने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं काफी मेहनत कर रहा हूं और सुधार कर रहा हूं।”

LIVE TV