टेनिस : कतर ओपन में उलटफेर का शिकार हुए जोकोविच

दोहा। विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक यहां कतर ओपन में रॉबटरे बॉतिस्ता अगुट के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गए। स्पेन के अगुट ने जोकोविक को तीन सेट तक चले एक बेहद कड़े मुकाबले में 3-6, 7-6 (8-6), 6-4 से शिकस्त दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें स्थान पर कायम स्पेनिश खिलाड़ी ने उलटफेर करने के लिए ढाई घंटे से अधिक का समय लिया।

जोकोविक ने मैच के बाद कहा, “क्या हुआ? मैं बस मैच हार गया। जाहिर सी बात है कि मैं खुश नहीं हूं कि मैं हार गया लेकिन मैं दूसरी ओर मौजूद बेहतरीन खिलाड़ी से मैच हारा।”

चुटकी बजाते ही हाथ में आ जाएगा अपका स्मार्टफोन, एक लेवल और ऊपर हुई टेक्नोलॉ..

यह दूसरी बार है कि अगुट ने अपने करियर में जोकोविक को मात दी है। वह दोनों बार सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में जीते हैं।

LIVE TV