टूलकिट प्रकरण: थाने के बाहर धरने पर बैठे छत्तसीगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

एक ओर जहां देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर राजनीति में उबाल जारी है। संक्रमम की दूसरी लहर के कारण देश के हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होत जा रह हैं लेकिन बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियां आपस में टकराने से पीछे नहीं हट रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में अभी भी टूलकिट मामला खतत्म नहीं हो सका है। इसे लेकर रोजाना कोई न कोई नई जानकारी सामने आ ही जाती है। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि आज पूर्व सीएम के आवास पर रायपुर पुलिस की एक टीम उनसे कुछ पूछताछ करेगी।

रायपुर पुलिस की टीम जब तक पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचेगी। इससे पहले ही रमन सिंह समेत पार्टी के कुछ तेज तर्रार नेता रायपुर के सिविल लाइंस थाने के बाहर धरना दे रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बेवजह टूलकिट मामले में कांग्रेस को घसीट रही है। कांग्रेस के अनुसार उसका इस प्रकरम से कोई लेना देना नहीं है।

LIVE TV