टी20 विश्व कप में धोनी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, गांगुली ने दिया कुछ ऐसा बयान

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में धोनी के खेलने को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने को लेकर जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं.

धोनी और गांगुली

तो सौरव गांगुली ने कहा कि ये सवाल आप धोनी से ही पूछें. बल्लेबाज धोनी ने बीते जुलाई से कोई मैच नहीं खेले. उन्होंने कहा, ‘हम चयनकर्ताओं का कार्यकाल तय करेंगे.

धोनी के खेलने पर अभी भी संशय-

हर साल चयनकर्ताओं की नियुक्ति करना सही नहीं है. भारतीय टीम ने पांच सदस्यीय पैनल के कार्यकाल के दौरान अच्छी सफलताएं हासिल की लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम अनुभव के कारण उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था.

नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरते हैं स्कूली छात्र-छात्राएं, सब देखकर भी प्रशासन मौन…

इधर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल की सीमा में ढिलाई देने को स्वीकृति दे दी.

LIVE TV