टीका लगवाने के बावजूद अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हुए कोरोना संक्रमित, मच रहा बवाल

दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। वायरस अब और भी ज्यादा घातक साबित होता जा रहा है। जिसके मद्देनजर कई देशों में इसके खिलाफ टीकाकरम अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके कोरोना के बढ़ते मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। इसी बीच अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज यानी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को दी। गौर करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने इस साल की शुरआत में ही कोरोना वैक्सीन लगवाई थी जिसके बाद उनके करोना संक्रमित होने की खबर ने एक बार फिर वैक्सीन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यदि बात करें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के द्वारा साझा किए गए ट्वीट की तो उन्होंने लिखा कि, “उन्हें हल्का बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत थी, इसके बाद उन्होंने जांच कराई। एंटीजेन जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसी के साख उन्होंने लिखा कि मेरी हालत एकदम ठीक है। मैंने खुद को अलग कर लिया है।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल राष्ट्रपति को पृथकवास में रखा गया है। उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।

LIVE TV