पेड़ों के कटान पर ग्रामीणों ने जताया गुस्सा, दी चेतावनी नहीं रुका तो उग्र होगा आंदोलन

REPORTBALWANT 

टिहरी – गेंवाली मोटरमार्ग की स्वीकृत मिलने के बाद भी वन निगम विभाग की ओर से पेड़ों का कटान नहीं होने पर ग्रामीण ने रोष जताया । छपान हुए पेड़ों का जल्द काटन न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने इस सबंध में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

टिहरी

भिलंगना ब्लॉक के दुरस्त ग्राम पंचायत गेंवाली के ग्रामीणों ने विनयखाल से गेंवाली गांव तक छह किमी. स्वीकृत मोटरमार्ग पर आने वाले पेड़ों के कटान की मांग की है। गेंवाली के पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत ने कहा कि गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीते फरवरी माह में आंदोलन किया।

जिसके बाद छह किमी. सड़क की स्वीकृति हुई। बताया मोटरमार्ग पर आने वाले करीब 442 पेड़ों की भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय से अप्रैल माह में स्वीकृति मिल गई थी। जिसके बाद वन विभाग ने पेड़ों के छपान कर किया। सड़क मार्ग पर आने वाले पेड़-पौधों की क्षति पूर्ति धनराशि भी जमा कर दी गई है।

उसके बाद भी वन निगम पेड़ों का कटान का कार्य नहीं कर रहा है।  जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा  अगर दस दिन के भीतर वन निगम द्वारा पेड़ों का कटान का कार्य शुरु नहीं किया गया तो ग्रामीण सात दिसंबर से वन निगम के खिलाफ आंदोलन शुरु कर देंगे। उन्होंने डीएम से शीघ्र ग्रामीणों की मांगों का निराकरण करने की मांग की है।

 

 

LIVE TV