टारगेट किलिंग रोकने और नई साजिश को नाकाम करने की बहुस्तरीय रणनीति तैयार

घाटी में टारगेट किलिंग को रोकने औऱ वहां हिंदुओं और गैर कश्मीरियों में फैली दहशत के मद्देनजर सरकार ने पाकिस्तान प्रायोजित नई साजिश को कुचलने के लिए नई बहुस्तरीय रणनीति तैयार की है। सीमा पार के हैंडलरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी घाटी में सुरक्षा बलों के जवान हाईब्रिड आतंकियों और उनके मददगारों की पहचान कर उन पर प्रहार करेंगे।

इस कड़ी में खोज-खोजकर देश विरोधी तत्वों को निकाला जाएगा। सरकारी महकमे में भी छिपे इनके हमदर्दों की तलाश की जाएगी। मीडिया रिपोर्टस में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के आधार पर बताया गया है कि तय रणनीति के मुताबिक ही पूरी घाटी में संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले पत्थरबाजों, ओजीडब्ल्यू और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसा करने से टारगेट किलिंग करने वालों औऱ उनके मददगारों में भय का माहौल व्याप्त होगा। ऐसे लोगों के प्रदेश के बाहर की जेलों में भेजकर सीमा पार के नेटवर्क को भी तोड़ा जाएगा।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV