टल गया बड़ा हादसा, दो यात्री प्लेन हवा में आ गए थे आमने-सामने

बड़ा हादसावाराणसी। वाराणसी के आसमान में बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल दो प्लेन आपस में टकराने के बच गए। आसमान में उड़ते हुए दो यात्री विमान इतने नजदीक आ गए कि उनके बीच महज 15 सेकंड की दूरी रह गई थी। दोनों विमानों के टकराने की पूरी आशंका पैदा हो गई थी लेकिन ऐन वक्त पर मॉर्डन तकनीक के सहारे इस टक्कर को टाल दिया गया।

पिछले सप्ताह रविवार को हुई इस घटना की जानकारी अब निकलकर सामने आई है। सैंकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

कैसे हुआ हादसा

घटना के बारे में बताया जा रह है कि रविवार को एयरएशिया और इंडिगो के विमान वाराणसी के आसमान में उड़ रहे थे। एयरएशिया का विमान I5 768 बागडोगरा से दिल्ली जा रहा था, जबकि इंडिगो के प्लेन 6E 398 ने दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भरी थी। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की ओर से एयरएशिया के पायलट्स को निर्देश दिया गया कि वे विमान को थोड़ा नीचे लाते हुए 34,000 फीट की उंचाई पर बनाए रखें। बताया जा रहा है कि पायलट्स की ओर से भी बाकायदा ATC को जवाब दिया गया कि उन्हें संदेश मिल गया और वे उसे समझ भी गए हैं।

एयरएशिया के पायलट्स ने विमान को निर्धारित लेवल (34,000 फीट) से नीचे ले जाना जारी रखा। इसका नतीजा यह हुआ कि एयरएशिया का विमान 33,000 फीट के लेवल पर आ गया, जिस उंचाई पर इंडिगो का विमान पहले से उड़ रहा था। एक दूसरे की तरफ आते हुए दोनों विमान सिर्फ 9 किलोमीटर दूर थे यानी दोनों के बीच टक्कर होने में महज 15 सेकंड का फासला था।

ऐसे वक्त में वह मॉर्डन तकनीक काम आई जो हवा में दो विमानों की आमने-सामने की टक्कर को रोक देती है। इन दिनों विमानों में एयरबोर्न कलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (ACAS) लगा होता है जो ऐसे संभावित टक्कर को रोकने का काम करता है।

LIVE TV