झड़ते बालों का ये है रामबाण इलाज, बस इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ख्याल
आज कल बाल झड़ने की समस्या से लगभग हर व्यक्ति परेशान है. कोई इसे अनुवांशिक बताता है तो कोई इसे रोग का नाम देता है. कई बार तो लोग ये भी कहते हैं कि सिर के बाल अगर एक बार चले जाएं तो वो वापस नहीं आते. पर आज हम आपको गंजेपन की बिमारी को छूमंतर करने का एक बेहद आसान सा उपाय बताएंगे जो आपके झड़े हुए बाल भी चंद दिनों में वापस ले आएगा.
अपने आहार में शामिल करें ये ख़ास जड़ी-बूटियां, हो जाएगा कंप्यूटर से भी तेज़ दिमाग
आज हम आपको बताने जा रहे हैं करी के पत्ते के बारे में. इसे मीठी नीम के नाम से भी जाना जाता है. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि आम सी दिखने वाली ये पत्ती में तमाम औषधीय गुण छिपे हैं. इस पत्ती के इस्तेमाल से बालों की चमक के साथ-साथ उसमे नई जान आ जाती है. साथ ही इसके इस्तेमाल से बाल बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं.
इस तरह करें इस्तेमाल
1- करी की 5-6 ताज़ी हरी पत्तियों को डेढ़ कप पानी में उबाल लें और उसमे आधा नीबूं निचोड़ लें और थोड़ी से चीनी मिला लें. इस तरह की चाय बनाकर लगभग एक हफ्ते तक इअसका इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपके बाल जड़ों से मजबूत होने लगेंगे. साथ ही उनमे चमक बढ़ने लगेगी.
लीवर कैंसर होगा जड़ से खत्म, अपनाएं आयुर्वेद के ये अचूक नुस्खें
2- करी की कुछ हरी पत्तियां लेकर पानी के साथ मिलाकर उन्हें पीस लें. अब उस पेस्ट में दही मिला लें. अब इस पेस्ट को करीब 25 मिनट तक अपने सिर पर मालिश करें. इसके बाद सिर को माइल्ड शैम्पू से धो लें. करी के इस तरह के इस्तेमाल से आपके झड़े हुए बाल भी वापस आने लगेंगे.
3- करी की कुछ पत्तियां को नारियल के तेल के साथ मिलाकर गरम कर लें. इसे तब तक गरम करें जब तक ये काला न हो जाए. बाद में जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तब इस मिश्रण से अपने सिर पर मालिश करें. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से गंजेपन की समस्या ख़त्म हो जाती है.