झारखंड में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड (चाईबासा) के बंदगांव में सुरक्षाबलों को मंगलवार तड़के बड़ी सफलता हाथ लगी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने पर आज तड़के तीन नक्लियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों को बंदगांव के जंगलों में घेर लिया। इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्‍सलियों को मार गिराया।

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

नक्‍सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद करने में भी सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को नक्‍सलियों के बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

2 एके-47 बरामद मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने दो एके-47, एक 303 राइफल और दो पिस्टल बरामद व कारतूस बरामद हुए हैं।

ओवैसी ने दिया अब तक का सबसे भड़काऊ बयान, बीजेपी,कांग्रेस पर साधा निशाना…

मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ खूंटी-चाईबासा सीमा पर हुई।

बता दें कि सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करके नक्सलियों को ढेर करने का काम किया।

LIVE TV