झटपट बन कर तैयार है आलू की खास रेसिपी, एक बार जरुर करें ट्राई

भारत में कोई भी त्योहार हो या कोई धार्मिक आयोजन हम फ्राइड पूरी खाना पसंद करते है। बच्चों से लेकर बड़ो सभी का पसंदीदा खाना होता है जो जल्दी बन भी जाता है साथ ही समय की भी बचत होती है। आम दिनों में हम दाल, चावल, सब्जी,और रोटी का सेवन करते है जो हमारी रोजाना की रूटिन में शामिल होता है। मगर घर में छोटा या बड़ा कोई भी काम हो तो पूरी का बनता ही है। पूरी को हम कई प्रकार से बना सकते है। आटा पूरी,कुट्टू पूरी, दाल पूरी,बेडमी पूरी  जिनको हम बड़े चाव से खाते है। पूरी भारतीय भोजन में से एक माना जाता है।पूरी

आलू की सब्जी भारतीय घरों में बनाई जाने वाली सबसे आम सब्जी है. इस सब्जी की बहुमुखी प्रतिभा का पता इसके बेहतरीन स्वाद से लगाया जा सकता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें आप आलू के साथ बना सकते हैं और पारंपरिक रूप में को बनाने के कई अन्य तरीकें है. वहीं आलू की पूरी बनाने के लिए आपको सिर्फ़ मैश किए हुए आलू के मिश्रण को आटे में मिलाना है और  जिसके बाद आप इस आटे से लज़ीज़ और स्वादिष्ट पूरियां तैयार कर सकते हैं, तो आज हम लाए है एक बेहद ही खास और जल्दी बनने वाली रेसिपी।

माँ ने बच्चें को बेचने से किया इंकर तो आरोपी दम्पति ने कर लिया किडनैप

आलू की पूरी की रेसिपी

सामग्री

2 कप साबुत गेहूं का आटा

2 बड़े चम्मच सूजी

4 आलू – कद्दूकस किया हुआ या मैश किया हुआ

आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

आधा चम्मच अमचूर पाउडर

आधा चम्मच गरम मसाला

नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि –

1: गेहूं का आटा और मसला हुआ आलू मिलाएं. पूरी को क्रिस्पी बनाने के लिए इसमें सूजी मिलाएं.

2: इसमें गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालें. इसके अलावा, 2 चम्मच तेल डालें ताकि अंदर से पूरी नरम हो जाए और फूली हुई हो.

3: सभी चीजों को मिलाएं. पानी की मदद से, आटा गूंध लें. आटा गूंथने के बाद इसे कुछ देर के लिए एक तरफ रख दें ताकि यह सेट हो जाए.

4: आटे से छोटी बॉल्स बनाकर छोटी पूरियां बना लें.

5: एक गहरी कढ़ाही में तेल गरम करें. एक-एक कर सभी पूरियों को तलें, जब तक कि यह पूरी तरह फूल न जाए.

बस! आपकी आलू की पूरी तैयार है. आप इस मजेदार पूरी को चाय के साथ है, चटनी या अपनी पसंद के अचार के साथ खा सकते हैं. अगर अभी भी इसे एक करी के साथ खाना चाहते हैं, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं.

 

 

LIVE TV