जेपी नड्डा ने दिलाई ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी की सदस्यता

इस साल की होली कांग्रेस के लिए एक अलग ही रंग लेकर आई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। जिसके बाद से 22 विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

वहीं बीजेपी भी अब अपने विधायकों को बचाने में जुटी हुई है जिसके तहत, बीजेपी विधायकों को दिल्ली भेज दिया गया है.  बागी विधायकों को मनाने का जिम्‍मा कांग्रेस ने अपने संकटमोचक डीके शिवकुमार को सौंपा है. कर्नाटक में जब विधायक बागी हुए थे, तब भी डीके शिवकुमार ने उन्हें मनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने लिया फैसला, कांग्रेस के सात सांसदों पर कही यह बात

मध्‍य प्रदेश के बागी विधायकों को मनाने को लेकर क्‍या रणनीति होगी? इस सवाल के जवाब में शिवकुमार बोले, ’19 विधायक कर्नाटक पुलिस की कस्टडी में हैं. मैं अपनी रणनीति तो नहीं बताऊंगा लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है. इसमें लंबा समय नहीं लगेगा… लेकिन वे जल्द ही लौट आएंगे.’

LIVE TV