जो बाइडन ने पहली बार की रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात, इन मसलों पर हुई चर्चा

अमेरिका में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद जो बाइडन ने मंगलवार को पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस की ओर से की गयी। वहीं बातचीत के दौरान बाइडन ने विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की गिरफ्तारी, साइबर जासूसी में रूस की संलिप्तता और कई अन्य मसलों पर चिंता व्यक्त की।

व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की। उन्होंने यूक्रेन की संप्रभुता के लिए अमेरिका के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। इसी के साथ अन्य मामलों को भी उठाया। अन्य मुद्दों में अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर रूस द्वारा इनाम रखने की रिपोर्ट, 2020 अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप, सोलरविंड्स हैक आदि शामिल है।

LIVE TV