जेनेलिया ने कहा- रितेश ने पूरी कर दी ‘वो’ कमी

जेनेलिया देशमुख मुंबई| एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपने पति रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म ‘बैंजो’ की सराहना की है।

जेनेलिया ने ट्वीट किया, “आखिरकर मैंने ‘बैंजो’ देख ली। इस तरह की फिल्म की कमी लंबे अर्से से महसूस कर रही थी। गर्मजोशी, प्यार, रोमांच, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कि मुंबई अपने सबसे अच्छे रूप में है।”

यह भी पढ़ें; सुल्तान का यह एक्टर करेगा टीवी शो ‘बढ़ो बहू’ में एंट्री

जेनेलिया ने इस बात को भी साझा किया कि फिल्म में रितेश को उन्होंने अलग रूप में देखा, जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी।

यह भी पढ़ें; जस्टिन बीबर का फिर हुआ ब्रेकअप, नहीं थे रिश्ते को लेकर commited

जेनेलिया देशमुख ने की सभी एक्टर्स की तारीफ

उन्होंने कहा कि इस फिल्म में रितेश के एक्टिंग को देखकर वह एक एक पत्नी के तौर पर गर्व महसूस कर रही हैं।

उन्होंने फिल्म के अन्य कलाकारों की भी तरीफ की है। उन्होंने नरगिस फाखरी को खूबसूरत, धर्मेश को लाजवाब, राम और आदित्य को बहुत अच्छा और महेश शेट्टी आदि के अभिनय को भी बेहतरीन कह कर सराहा है।

‘बैंजो’ को मराठी फिल्म निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया है। यह फिल्म संगीत की दुनिया में पहचान बनाने की कोशिश करने वाले शख्स के बारे में हैं। फिल्म में नरगिस ने न्यूयॉर्क की रहने वाली डीजे का किरदार निभाया है।

LIVE TV