जेडीएस और कांग्रेस के बीच कैसे होगा सीटों का बंटवारा
बेंगलुरू। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सिद्धरमैया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर तीन से चार दिन में फैसला कर लिया जाएगा। कर्नाटक में गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धरमैया ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस आने वाले चुनाव में साथ मिलकर लड़ेंगे।
कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारें को लेकर अनबन की खबरे हैं। बताया गया है कि जेडीएस प्रदेश की 28 में से 12 सीटों पर लड़ने की बात कह रही है, जिसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है। दोनों ही दलों के नेताओं में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा है कि चार दिन के भीतर सीटें तय कर ली जाएंगी।
सिद्धारमैया ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। सीटों को तय करने के लिए अगले तीन-चार दिनों में बैठक होगी। पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा भी बैठक में शामिल होंगे। साथ बैठकर चुनाव क्षेत्रों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा कि कौन सा दल किती सीटों पर लड़ेगा। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में चल रही एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को किसी तरह के खतरे की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया।
गरीब सवर्णों के आरक्षण में बैरियर बन सकता है सुप्रीम कोर्ट, दिया ये फैसला
कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। 2014 के चुनाव में यहां भाजपा ने सबसे ज्यादा 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि बेल्लारी की सीट उपचुनाव में उसके हाथ से निकल गई। इस समय कर्नाटक में भाजपा के पास 16, कांग्रेस के पास 10 और जेडीएस के पास दो सीटें हैं।