जेकेएसएसबी भर्ती : स्‍टेट/ डिवीजनल/ डिस्ट्रिक्‍ट कैडर के पदों पर वेकेंसी

जम्मू और कश्मीरनई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने स्‍टेट/ डिवीजनल/ डिस्ट्रिक्‍ट कैडर (बैकलॉग) के 135 जूनियर स्‍टेनोग्राफर, जूनियर असिस्‍टेंट और विभिन्‍न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 22 जुलाई से 23 अगस्‍त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जेकेएसएसबी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – स्‍टेट/ डिवीजनल/ डिस्ट्रिक्‍ट कैडर।

योग्‍यता – 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ स्नातकोत्तर।

स्थान – जम्मू और कश्मीर।जेकेएसएसबी भर्ती,जेकेएसएसबी

अंतिम तिथि – 23 अगस्त 2017

आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष।

नोटिफिकेशन संख्या – 01 of 2017.

आधिकारिक वेबसाइट – http://www.jkssb.nic.in/

कुल पद – 135 पद

SC का फैसला, 2011 दारोगा भर्ती की तत्काल पूरी हो नियुक्ति

पद का नाम – स्‍टेट/ डिवीजनल/ डिस्ट्रिक्‍ट कैडर।

(ए) स्‍टेट कैडर पद के लिए – 40 पद

1- स्टोकर / वॉशर – 03 पद

2- ड्राइवर ग्रेड द्वितीय – 06 पद

3- सहायक कैमरामैन फिल्म – 02 पद

4- लेखक सहायक सह प्रोजेक्शनिस्ट – 01 पद

5- हिन्दी कम्प्यूटर ऑपरेटर – 01 पद

6- स्टेनो टाइपिस्ट – 02 पद

7- जूनियर स्केल आशुलिपिक – 01 पद

8- जूनियर आशुलिपिक – 21 पद

9- जूनियर सहायक – 03 पद

(बी) डिवीजनल कैडर जम्मू – 10 पद

1- इनफार्मेशन असिस्‍टेंट – 06 पद

2- स्टेनो टाइपिस्ट – 03 पद

3- जूनियर असिस्‍टेंट – 01 पद

(सी) डिवीजनल कैडर श्रीनगर – 26 पद

1- इनफार्मेशन असिस्‍टेंट – 01 पद

2- स्टेनो टाइपिस्ट – 04 पद

3- जूनियर कल्‍चरल असिस्‍टेंट – 02 पद

4- एक्सटेंशन ऐजूकेटर – 03 पद

5- जूनियर लैबोरेट्ररी असिस्‍टेंट – 13 पद

6- बढ़ई द्वितीय – 02 पद

7- प्‍लम्‍बर द्वितीय – 01 पद

(डी) डिस्ट्रिक्‍ट कैडर पद – 59 पद

1- अनंतनाग – 14 पद

2- बांदीपुरा – 06 पद

3- बारामूला – 07 पद

4- बडगाम – 03 पद

5- गांदरबल – 03 पद

6- जम्मू – 10 पद

7- कठुआ – 01 पद

8- कुलगाम – 04 पद

9- कुपवाड़ा – 05 पद

10- राजौरी – 03 पद

11- सांबा – 03 पद

आरोहण मुख्यालय चेन्नई भर्ती – डिफेंस सिविलियन पदों पर वेकेंसी

योग्यता का विवरण 

जूनियर स्‍टेनोग्राफर के लिए –  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्‍नातक और न्यूनतम 65 से 35 शब्द प्रति मिनट की गति शार्टहैण्‍ड में और टाइपरा‍इटिंग में क्रमश: 90% सटीकता के साथ।

जूनियर असिस्‍टेंट के लिए –  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ टाइपराइटिंग में 35 शब्‍द प्रति मिनट से कम का ज्ञान न हो और मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन में छह महीने का प्रमाणपत्र।

वेतन – उम्मीदवारों को जम्मू एवं कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के अनुसार अच्छा वेतन मिल जाएगा।

आवेदन शुल्क – उम्मीदवारों को केवल 350 रुपये का शुल्‍क का भुगतान जम्मू-कश्मीर बैंक की किसी भी शाखाओं में खाता संख्या में या प्रिंटिड या पेमेंट ई-चालान के माध्‍यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई 2017 से 23 अगस्त 2017 तक वेबसाइट www.jkssb.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 22 जुलाई 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 अगस्त 2017

शुल्क / बैंक चालान जमा करने की अंतिम तिथि – 24 अगस्त 2017

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV