
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) को एक एयरपोर्ट पर कई घंटे बिताने पड़े। इस दैरान उन्होंने अपने इस निराशाजनक अनुभव को फिल्माया। जूही चावला ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर लोगों से साझा किया। जूही के इस वीडियों में साफ पता चल रहा है कि जूही एक एयरपोर्ट पर फंसी हैं। जूही के साथ और कई लोग भी वहां परेशषान दिखाई दे रहे थे जिसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि इस तरह कोरोना और तेजी से फैल सकता है। अपनी इस असुविधा की उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAOI) से शिकायत भी की।

जूही ने वीडियो के साथ ही ट्वीटर पर भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘एयरपोर्ट और गवर्नमेंट अथॉरिटी से निवेदन है कि वह तुरंत काउंटर पर एयरपोर्ट हेल्थ क्लीयरेंस दे रहे लोगों की संख्या बढ़ाएं। कई यात्री घंटों से फंसे हुए हैं और लगातार फ्लाइट आ रही है। यह बहुत ही बुरा और घटिया है।’
यदि बात करें जूही के द्वारा फिल्माएं गए वीडियो की तो साफ दिख रहा था कि जूही के साथ मौजूद अन्य लोगों ने भी मास्क व शील्ड लगायी हुई है। लोग काफी परेशान दिख रहे हैं और वे लोग एक हॉल में इंतजार कर रहे है। AAOI ने इस बात को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कहा कि, ‘डिअर मैम, आपको जो असुविधा हुई उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं। कृपया हमें बताएं कि आप कौन से एयरपोर्ट पर है और कहां से आ रही हैं, ताकि हम इस समस्या को जल्द सुलझा सकें।’
जूही के द्वारा जारी किए गए वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह ने भी कहा कि, ‘जी हां, कई फॉर्म भरने पड़ते है और पेपर वर्क करना पड़ता है। जिसे सरल करने की आवश्यकता है। ताकि व्यक्ति घर पर जाए और क्वारंटाइन हो सके।’ बतादें कि जूही का शुक्रवार को जन्म दिन भी होता है जिस पर लोगो उन्हें जमकर बधाई दी जिस पर जूही ने भी उन लोंगो का अभार व्यक्त किया। जूही ने अपने शुभचितंकों के बारे में लिखते हुए कहा कि, “जो फूल मुझे भेजते हैं, वह 3 दिन में मुरझा जाते हैं। वही आप अगर एक पेड़ लगाते हैं, तो वह आपके और मेरे बच्चों को वर्षों तक फल-फूल देगा। मैं आपके इस प्यार की आभारी हूं और हां इससे हमारे किसान और धरती को भी लाभ होगा। जूही चावला आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की सह मालिक है। इस टूर्नामेंट में उनकी टीम पांचवें नंबर पर रही।”