जीएसटी समारोह में कब क्या होगा..? जान लीजिए…

जीएसटी समारोहनई दिल्ली। एक जुलाई की आधी रात से पूरे भारत में जीएसटी लागू हो जाएगा. इसको हमारे देश के राष्ट्रपति लांच करेंगे. इसके लागू होते ही देश की वस्तुओं के रेट्स में बदलाव देखने को मिलेगा. आइये डालते हैं जीएसटी समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर एक नजर.

जीएसटी समारोह में कब क्या होगा..?

रात 10 बजकर 55 मिनट: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन पहुंचेंगे.
रात 10 बजकर 59 मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के आने की घोषणा करेंगे.
रात 11 बजे: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेंट्रल हॉल में प्रवेश करेंगे.
रात 11 बजकर एक मिनट: राष्ट्रगान होगा.
रात 11 बजकर दो मिनट: वित्तमंत्री अरुण जेटली जीएसटी के बारे में बताएंगे.
रात 11 बजकर 10 मिनट: जीएसटी पर बनी एक फिल्म दिखाई जाएगी.
रात 11 बजकर 15 मिनट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा.
रात 11 बजकर 45 मिनट: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी बात रखेंगे.
रात 12 बजे: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बटन दबाकर जीएसटी लॉन्च करेंगे.
रात 12 बजकर तीन मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के जाने की घोषणा करेंगे.
रात 12 बजकर चार मिनट: राष्ट्रगान बजेगा.
रात 12 बजकर पांच मिनट: राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम समाप्त.

LIVE TV