यादगार होगा जीएसटी का आगाज, जमीं पर उतरेंगे सितारे

जीएसटीनई दिल्ली : पूरे देश में जीएसटी एक जुलाई से लागू हो जाएगा. जीएसटी देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह लेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे यादगार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसलिए मोदी ने संसद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कई फिल्मी हस्तियां मौजूद होंगी, जो महफिल की रौनक बढ़ाएंगी.

30 जून की रात संसद में विशेष कार्यक्रम के साथ जीएसटी को रात ठीक 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले संभावित मेहमानों की लिस्ट में एक्टर अमिताभ बच्चन, सिंगर लता मंगेशकर, बिजनेसमैन रतन टाटा, कानूनविद् सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल और हरिश साल्वे शामिल हैं. यह प्रोग्राम 80 मिनट का होगा और मोदी सरकार ने देश की 100 मशहूर लोगों को इनवाइट किया है.

इसके साथ ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल और कई पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी सुब्बाराव भी मौजूद रहेंगे. जीएसटी परिषद के मेंबर्स के साथ कारोबारी संस्थानों सीआईआई, फिक्की, एसोचैम आदि के प्रमुख अधिकारियों को भी इनवाइट किया गया है.

खबरों के अनुसार, इस कार्यक्रम शुक्रवार को रात करीब 10.45 पर शुरू किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आने से पहले मेहमानों को जीएसटी पर 10 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली एक परिचयात्मक भाषण देंगे.

रात को ठीक 12 बजे जीएसटी लॉन्च होने के बाद एक दो मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी और उसके बाद राष्ट्रपति चले जाएंगे. जीएसटी लॉन्च के मंच पर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के अलावा उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा मौजूद रहेंगे.

 

 

LIVE TV