जिले में 22 नए और कंटेनमेंटन जोन किए गए घोषित

 डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को जिले में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कई व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कंटेनमेंट जोन के निर्धारण के संबंध में दी गई व्यवस्था के अनुसार 22 नए और कंटेनमेंटन जोन घोषित किए गए हैं।

कुछ क्षेत्रों में बैरिकेडिग करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति को छोड़कर इन क्षेत्रों के अंदर व बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी।

जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, उसमें मजरा व्यौहरा ग्राम रसूलपुर सदर, यादव बस्ती ग्राम मिट्ठनपुर हाजीअली निजामाबाद, वार्ड संख्या-छह नेहरू नगर निजामाबाद, बढ़या सदर, टीशू इलेक्ट्रानिक्स वाली गली दलसिगार, लोचई वाली गली एलवल,डा. मणि वाली गली मोहल्ला सीताराम दलालघाट, जेल कालोनी आवासीय परिसर इटौरा, समौधी मुबारकपुर, आवासीय परिसर थाना बरदह, मजरा ठकुरहिया ग्राम पूक मार्टीनगंज, अनुसूचित जाति बस्ती हैदरपुर खास बूढ़नपुर, मजरा दशांव का पूरा कुकुड़ीपुर (धुसवां) बूढ़नपुर, मजरा नाऊ टोला ग्राम छितौना बूढ़नपुर, वार्ड संख्या नौ गोला क्षेत्र अतरौलिया, अनुसूचित जाति बस्ती बड़का पूरा ग्राम बिलारी बूढ़नपुर, सब्जी मंडी के सामने का क्षेत्र बूढ़नपुर, उत्तरी सोनकर बस्ती ग्राम कोयलसा, अनुसूचित जाति बस्ती ग्राम बरईपुर बूढ़नपुर, सूर्यनाथ सिंह का भवन परिसर व आसपास का क्षेत्र बूढ़नपुर, ठाकुर बस्ती ग्राम हिसामुद्दीनपुर बूढ़नपुर और मुख्य बस्ती ग्राम परमेश्वरपुर भवानीपुर बूढ़नपुर का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

LIVE TV