जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा के तहत पैरा लीगल वालंटियर नियुक्त

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा के तहत पैरा लीगल वालंटियर नियुक्त कर उन्हें प्रशिक्षण देकर अलग अलग जिलों में भेजा जाएगा। ये पैरा लीगल वालंटियर लोगो को कानूनी जानकारी देने के साथ राज्य में लगने वाली लोक अदालतों की जानकारी देगे और उनकी समस्याओ के निराकरण करने का भी प्रयास करेगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरा लीगल वालंटियर का पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का चयन कर उन्हें विधिक प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान इन लोगों को कानून का बुनियादी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश समाज और न्याय संस्थाओं के बीच की दूरी कम करना है।

कूड़ा घर की बदबू से अब लोगों को मिलेगी निजात

यह प्रशिक्षक कैंप के माध्यम से जमीनी स्तर पर आम लोगों को कानून संबंधित जानकारियां देंगे। जिनसे लोगों को विवाद मुद्दे और समस्या के विधिक समाधान बारे में जागरूक करने के साथ संबंधित प्राधिकरण में संपर्क करेंगे। जिससे लोगों को सस्ता सरल न्याय मिलने में सुविधा होगी।

 

 

 

LIVE TV