जिला चिकिक्सालय के डाक्टर सहित 15 प्रवासियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव….

जिला मंडलीय चिकित्सालय के एक डाक्टर सहित 15 प्रवासियों की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद से प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। जिला चिकित्सालय स्थित संबंधित चिकित्सक का कक्ष सील कर दिया गया। जबकि तहसील सदर स्थित एआरटीओ कार्यालय के समीप उनके आवास की बाबा कालोनी के मोहल्ले के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा 10 अन्य गांवों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। संबंधित गांवों के लोगों का नाम, पता और सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने एडीएम सदर, सगड़ी, लालगंज, मेंहनगर व फूलपुर को निर्देश दिए कि संबंधित तहसीलों के अंतर्गत पाए गए नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेन जोन घोषित करते हुए शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल व एसओपी के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। नए कंटेनमेंट में तहसील लालगंज सोधनपुर थाटा, हैबतपुर डुभावं, अवनी पकड़ी, मेहरोकला व सारी बंदा का मजरा, तहसील मेंहनगर का पवनी कला का संपूर्ण राजस्व गांव व सिंहपुर सरैया का मजरा, ब्लाक बिलरियागंज अवती गौरी पहलवान ग्रामसभा का मजरा और तहसील फूलपुर गांव कंधरा माहुल व अंजान शहीद ग्राम सभा का मजरा शामिल है।

LIVE TV