बढेंगी जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शन की तारीखें, अभी और चलेगा मुफ्त भंडारा

जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शननई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कुछ ही दिनों पहले घोषणा की थी कि मार्च के बाद ग्राहकों को जियो सेवा चालू रखने के लिए जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। इस घोषणा के बाद से ही माना जा रहा था की जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए यूज़र्स में होड़ लग जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

रिपोर्ट में जियो के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई है कि रिलायंस जियो की प्राइम सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 31 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

सूत्र ने साफ किया कि अभी इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जियो के अनुसार उसे अभी 50 फीसदी ही प्राइम के रजिस्ट्रेशन मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि, रिलायंस जियो ने पिछले महीने अपने 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिये थे, जिसकी जानकारी कंपनी ने एक इवेंट के दौरान दी थी। मुकेश अंबानी ने इसी इवेंट में जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा करते हुए बताया था कि जियो फ्री सेवा 31 मार्च 2017 को खत्म हो जाएगी।

LIVE TV